सीवान, फरवरी 17 -- सीवान। शहर के ललित बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के किराए की कोई सूची उपलब्ध नहीं है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों को सही किराया पता नहीं होने के कारण कई बार मनमाने दाम चुकाने पड़ते हैं। इसको लेकर बस के कंडक्टर और यात्री में अक्सर बकझक होती रहती है। यात्रियों ने प्रशासन से अपील की है कि बस स्टैंड में जल्द से जल्द किराए की सूची लगाई जाए। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और यात्री उचित किराया देकर यात्रा पूरी कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...