पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरसी थाना के कार्यपालक सहायक ललित कुमार की संदेहास्पद मौत एक जघन्य अपराध है, इसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है। उक्त बाते पूर्व सांसद जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कांड इस तरह के जघन्य कांड किसी की भी हो, एक सभ्य समाज के लिए कलंक की बात है। परन्तु जन मानस के रक्षक के रूप में नियुक्त पुलिस पर यदि इस तरह का आरोप लगता है तो शर्म से सर झुक जाता है। पप्पू सिंह ने कहा कि जन सुराज के पूर्णिया जिलाध्यक्ष राकेश कुमार (बंटी) के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जलालगढ़ स्थित भठैली गांव जाकर मृतक के परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सन्देह व्यक्त किया है। सरकार एवं पुलिस की चुप्पी सन्देह को और बल देता है। पूर्व सांस...