हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव के बाद कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने बुधवार को शहर में मौन पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष हमेशा जारी रहेगा। रामलीला मैदान से शुरू मौन पद यात्रा, पटेल चौक, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, मुखानी चौराहा होते हुए हीरानगर स्थित गोल्ज्यू मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जो धांधली हुई है, उस पर अब गोल्ज्यू ही न्याय करेंगे। उन्होंने चुनाव प्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए। कहा कि पहले बड़ी संख्या में मतों को काटा गया और फिर मतपत्र निरस्त किए गए। मतगणना प्रक्रिया के दौरान भ्रम की स्थिति बनाई गई। जोशी ने कहा कि वह चुनाव हार गए हैं, लेकिन उन्हें 70 हजार लोगों का समर्...