बेगुसराय, जुलाई 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की पहल शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराया जायेगा। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की ओर से इसके लिए चुनाव संबंधी अधिसूचना की संभावित तिथि छह अक्टूबर प्रस्तावित की गई है। इसी क्रम में कॉलेजों को मतदाता सूची तैयार करने, वेबसाइट पर सूची को प्रदर्शित करने एवं प्रदर्शित सूची पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद आठ नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा। बताया जाता है कि19 जुलाई को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। सिंडिकेट सदस्यों ने छात्रसंघ चुनाव कराने पर बल दिया। इसके बाद बैठक में स्नातक प्रथम सेमे...