दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (सत्र 2025-27) में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए चयन सूची जारी कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है जो 15 नवंबर तक चलेगी। नामांकन के लिए चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर चयन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कॉलेजों एवं पीजी विभागों को निर्देश दिया गया है कि आठ से 15 नवंबर तक अभ्यर्थियों के आवश्यक प्रमाणपत्रों की जांच कर नामांकन लिया जाए। अभ्यर्थियों को नामांकन के समय कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म, चयन पत्र, मूल अंकपत्र की छायाप्रति, महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र की मूल प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो की दो प्रतियां, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा जाति एवं द...