गाज़ियाबाद, मई 11 -- गाजियाबाद। कविनगर स्थित श्री धार्मिक रामलीला समिति की नई कार्यकारिणी का रविवार को निर्विरोध गठन हुआ। नई कमेटी तीन साल के चुनी गई है। नई कमेटी में ललित जायसवाल को अध्यक्ष और भूपेंद्र चोपड़ा को महामंत्री चुना गया। कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल, उपाध्यक्ष अजय जैन, गुलशन बजाज, अवनीश गर्ग एवं विपुल शर्मा को बनाया गया है। प्रचार मंत्री तरुण चुटानी, मंत्री पवन गुप्ता और सह-मंत्री राजेश गर्ग को नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील निगम, आलोक गर्ग, संजय मित्तल, नवेंदु सक्सेना, दीपक कुमार, विनय जिंदल, सुशांत चोपड़ा, अजय अग्रवाल, वेदपाल कुशवाहा, मनोज गोयल, ऋषि माकड़, पुनीत बेरी, आनंद गर्ग, मुकेश सिंघल, रमन मिगलानी, सुरेश महाजन, डीपी कौशिक, अजय गुप्ता, दिवाकर सिंघल, मयंक जैन और सचिन कुमार घोषित हुए हैं। नई कमेटी के गठन मे...