मुरादाबाद, जनवरी 19 -- मंगलवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक समेत तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मामले में सुनवाई की जाएगी। जनपद बलरामपुर जेल में बंद ललित कौशिक को तलब किया गया है। थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में बीती 12 जनवरी 2022 को स्पोर्ट्स सामान के कारोबारी कुशांक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय कुशांक अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने दीन दयाल नगर निवासी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक, पाकबड़ा के गिदौड़ा निवासी शूटर केशव सरन शर्मा और भोजपुर के हुमायूंपुर निवासी खुशवंत उर्फ भीम को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया था कि ललित कौशिक ने सुपारी देकर भीम और केशव से कुशांक की हत्या कराई थी। इसके बाद पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस...