मथुरा, जुलाई 17 -- सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा नितिन कुमार ने ललित शर्मा को गोवर्धन स्थित गिर्राजजी दानघाटी मंदिर का पूर्णकालिक अस्थायी रिसीवर नियुक्ति किया है। इस नियुक्ति के साथ ही न्यायालय ने रिसीवर के लिए आए अन्य आवेदन निरस्त कर दिए हैं। सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा रिसीवर नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसमें कुल 36 लोगों ने आवेदन किया था। 30 मई 2025 से लेकर 4 जुलाई 2025 तक चार बार न्यायालय ने सभी आवेदनकर्ताओं को विचार विमर्श के लिए बुलाया था। इसमें 29 आवेदनकर्ता न्यायालय में पहुंचे, लेकिन छह आवेदनकर्ता अनुपस्थित रहे। इसके बाद न्यायालय ने गांव मुखराई निवासी ललित शर्मा को इस पद के लिए उपयुक्त ठहराया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि ललित शर्मा गुधैनिया सेवायत समाज के सदस्य होने के साथ ही प्रश्नगत मंदिर के पूजा, भोगराग आदि का ...