बागेश्वर, मई 9 -- डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ सिंचाई विभाग की जिला स्तरीय बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्व समत्ति से ललित कुमार को दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रमोद बिष्ट को सचिव चुना गया। सभी ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मंडल कार्यकारणी के द्वारा जारी निर्वाचन सूचना के अनुरूप आज जनपद स्तरीय कार्यकारिणी के गठन हेतु जनपदीय अधिवेशन का आयोजन सिंचाई खंड, बागेश्वर में किया गया। यहां हुई बैठक में वक्ताओं ने विभागीय कार्यों में हो रहे प्रशासनिक हस्तक्षेप का विरोध किया तथा संगठन को मज़बूत करने पर बल दिया। गतिविधियों एवं बेलदारों की कमी दूर करने की मांग की। जनपदीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु बागेश्वर जनपद के सभी सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार। इस मौके पर नंद्र किशोर ज...