लखनऊ, फरवरी 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य ललित कला अकादमी के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8 फरवरी को लाल बारादारी भवन कैसरबाग, लखनऊ में संग्रहित कला जगत के मूर्धन्य कलाकारों द्वारा सृजित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शन गुरुवार तक कलाकारों व आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्शनी में अकादमी के सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले छापाकला के नामचीन कलाकार पदमश्री श्याम शर्मा की कलाकृतियां विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनीं हुई हैं। राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डा. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शनी में कला जगत के श्रेष्ठतम कलाकारों एमएफ हुसैन, मदनलाल नागर, बद्रीनाथ आर्य, अजीत सिंह पंवार, केएस कुलकर्णी, सुधीर रंजन खास्तगीर, मो. सलीम, अरशद अमीन, योगेंद्र नाथ योगी की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...