गुमला, जून 7 -- भरनो, प्रतिनिधि। शैलपुत्री फाउंडेशन द्वारा संचालित ललित उरांव इंटर कॉलेजभरनो ने इंटर आर्ट्स परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। कॉलेज के सभी 83 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस वर्ष विद्यालय की छात्रा प्रियंका कुमारी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का स्थान हासिल किया। प्रियंका जिरहुल गांव की रहने वाली हैं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल के निदेशक बिनय केशरी और उनके अभिभावकों ने उन्हें बधाई दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्रों में जुरा की काजल कुमारी,डोंबा की संगीता कुमारी, गुलाची टोली की डायंटी केरकेट्टा, भरनो बस्ती के अमन सोनी, कुम्हार टोली की मोनिका मिंज, खरतंगा की कविता कुमारी, मोहगांव के संतोष बड़ा, सरगांव के अरबाज चौधरी, सूप...