पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़। ललिता हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है पुलिस ने हत्यारोपी ललिता के प्रेमी विजय हेमब्रम को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ललिता का विजय हेमब्रम के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विजय ललिता से शादी करना चाह रहा था, पर ललिता विजय से शादी नहीं करना चाहती थी। इससे विजय नाराज था, 18 अगस्त को विजय ने ललिता को मिलने बुलाया था, जहां सर पर वार कर बाद में गला दबा कर हत्या कर शव फेंक दिया। इसके बाद 2 सितंबर को ललिता का शव नाले से बरामद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...