बागपत, नवम्बर 10 -- ढिकौली ग्राम प्रधान, दोघट के स्कूल संचालक और ढिकौली के ग्रामीण से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने ललितपुर जेल से बागपत के लोगों के पास सैकड़ों की संख्या में कॉल की है। ललितपुर जेल से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल मिलने के बाद बागपत पुलिस ने ऐसे 15 से अधिक लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है, जिनके पास ज्ञानेंद्र ढाका ने कॉल की थी। पुलिस इन लोगों से यह पता करने में जुटी है कि ज्ञानेंद्र ने कॉल क्यों की। कहीं उनसे भी तो रंगदारी नहीं मांगी गई या फिर उनका कोई कनेक्शन ज्ञानेंद्र ढाका से तो नहीं है। दरअसल, ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में गांव का ही कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका फिलहाल ललितपुर जेल में बंद है। जेल में बंद होते हुए भी उसने गत चार नवंबर को ...