ललितपुर, अगस्त 15 -- ललितपुर। 15 अगस्त पर जनपद में पूरी भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में महापुरुषों, शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्राएं, रैलियां व गोष्ठियां आयोजित की गईं और हर सरकारी/अर्धसरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके अलावा सभी एतिहासिक स्थलों को भी तिरंगा रोशनी से प्रकाशमान किया गया। स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः से ही जनपद में स्थापित महापुरुषों, शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और तिरंगा रोशनी से प्रकाशमान किया गया। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने घण्टाघर पर महात्मा गांधी जी, चन्द्रशेखर आजाद एवं घण्टाघर के पास लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं बृजनन्दन क...