ललितपुर, नवम्बर 4 -- कडेसराकलाँ स्थित राजकीय हाईस्कूल के ठीक पास अवैध शराब की दुकान खुलेआम संचालित हो रही है। विद्यालय परिसर के बगल में बने इस शराब केंद्र से न सिर्फ़ शैक्षिक माहौल प्रभावित हो रहा है, बल्कि छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में भी लगातार रोष बढ़ रहा है। शिकायतों के बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में नाराज़गी है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर दुकान बंद कराए जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कबूतरा समुदाय द्वारा अनाधिकृत रूप से शराब बेची जा रही है। दुकान के बाहर शराबियों का हुजूम लगा रहता है, जिससे छात्राओं का विद्यालय आना-जाना असुरक्षित हो गया है। अभिभावक भी स्कूल पहुँचने में हिचक महसूस कर रहे हैं। प्रधानाध्यापिका ने शिकायती पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि "...