ललितपुर, अगस्त 4 -- ललितपुर। मड़ावरा थाने के ग्राम हसरी में कुछ लोगों ने एक ग्रामीण को लाठियों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। सीएचसी ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। हसरी में रहने वाले 45 वर्षीय राजेंद्र पुत्र करण सिंह खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार को गांव में उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया। कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान विपक्षियों ने राजेंद्र पर लाठियां से हमला बोल दिया। एक के बाद एक सिर पर कई प्रहार होने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। उसको मारा समझ कर हमलावर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और राजेंद्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मड़ावरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ...