ललितपुर, अक्टूबर 30 -- ललितपुर। बृहस्पतिवार को जनपद में मोंथा चक्रवात का असर दिखाई दिया। आसमान में काले घने बादल छाए रहे और बारिश के साथ ठंडी हवा के झोकों ने पूरे वातावरण को बदलकर रख दिया। लोग अपने घरों में दुबके रहे और सड़कों तथा बाजारों में आम दिनों की तरह भीड़भाड़ नजर नहीं आई। जनपद में पिछले चार दिनों से मौसम बिल्कुल बदला हुआ है। बीती रविवार शाम आसमान में काले घने बादल आसमान में छा गए थे। इसके बाद जोरदार बारिश हुई। सोमवार सुबह भी बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश का क्रम चलता रहा। बुधवार को बरसात के साथ तेज हवा के झोकों ने वातावरण को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। हाथ शर्ट पहनकर घर से निकले लोग वाहन चलाते समय कांप उठे। घर लौटने के बाद लोगों ने हीटर चलाए याफिर अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाई। बिस्तर पर रजाई और कंबल ओढ़ने के बाद ही लोगों को नींद आई। बृह...