ललितपुर, जनवरी 12 -- ललितपुर। कोतवाली सदर अन्तर्गत सिविल लाइन स्थित चर्च के पास मिशन स्कूल में काम करने गए कुछ मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। दो श्रमिकों को गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां एक मजदूर के चेहरे व आस पास से दो सैकड़ा डंक निकाले गए। ग्राम पंचायत जाखलौन निवासी सेवक और रामेश्वर कोतवाली सदर अन्तर्गत मुहल्ला सिविल लाइन स्थित गिरजाघर के पास मिशन स्कूल में काम करने के लिए आए थे। काम करने के बाद वह अन्य मजदूरों के खाना खाने लगे। तभी अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से भगदड़ मच गयी। अन्य मजदूर तो किसी तरह बच गए लेकिन रामेश्वर और सेवक पर मधुमक्खियां टूट पड़ीं। बाद में दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मजदूरों के चेहरे से लगभग दो सौ डंक निकाले। एक श्रमिक के कान से जिंद...