ललितपुर, नवम्बर 24 -- क्षेत्र में स्थानीय सांसद का सेवा रथ गर्म कपड़ों से भरकर ग्रामीण गरीबों के पास पहुंच रहा है। जिनका वितरण बुंदेलखंड एकीकरण समिति के सदस्यों द्वारा सुदूर क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी परिवारों को किया गया। सोमवार को सांसद डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा संसदीय क्षेत्र मड़ावरा तहसील क्षेत्र में चलाया जा रहा सेवा रथ मड़ावरा तहसील क्षेत्र के गांव गिरार बड़वार जैतपुरा पापडा टपरियन पहुंचा। यहां पर बुंदेलखंड एकीकरण समिति के तहसील प्रभारी राकेश तिवारी की मौजूदगी में 500 महिलाओं व बच्चों के लिए स्वेटर व पेंट शर्ट वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...