ललितपुर, मई 27 -- ललितपुर। कोतवाली सदर अन्तर्गत खड़ेरा ग्राम पंचायत के पास ललितपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बिरधा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक सहित विभागीय आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार सुबह खड़ेरा ग्राम पंचायत में रहने वाले ग्रामीणों और यहां से गुजर रहे राहगीरों को ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे युवक का शव और एक मोटरसाइकिल पड़ी दिखाई दी। लोगों ने पास जाकर देखा तो युवक के पास एक पिस्टल, पानी की बोतल और हेलमेट पड़ा था। कुछ लोगों ने उनको बिरधा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह के रूप में पहचान लिया और पुलिस अफसरों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ...