ललितपुर, नवम्बर 25 -- ग्रामीण इलाकों में बिजली ने किसानों को रुला दिया है। जब उन्हें फसल सींचने का टाइम है। तब बिजली नहीं दी जा रही है। इन दिनों रबी, सरसों समेत कई फसलों की सिंचाई का काम चल रहा है। जिन किसानों ने ट्यूबवेल का कनेक्शन ले रखा है उनके सामने समस्या खड़ी है। वह फसल की सिंचाई कैसे करें। ग्रामीण इलाके का रोस्टर न जाने कैसा है। दिन के समय किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। रात में बिजली दी जा रही है वह भी आंख मिचौली सी मिल रही है। इसके कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। बिजली की समस्या के कारण किसानों को जान बचाने के लिए जंगली जानवरों का डर सता रहा है। सर्दी भी शुरू हो चुकी है। विषैले जीवों का भी खतरा है। आलम यह है कि मड़ावरा विधुत उपकेन्द्र के सभी फीडरों से लो वोल्टेज के साथ बस नाम के लिए बिजली मिल रही है। कई टुकड़ों में बिजली सप्लाई ...