ललितपुर, नवम्बर 24 -- शहर के मोहल्ला तालाबपुरा डोंडाघाट निवासी सोनू चौरसिया पुत्र धर्मदास ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि 22 नवंबर की रात्रि मोहल्ले में चल रहे शादी समारोह के कार्यक्रम था। इसी दौरान पास के ही मोहल्ला लक्ष्मीपुर निवासी साकिब खान, मनीष पठान आदि एकराय होकर बारात में आ गए और अपने अज्ञात साथियों के साथ उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। बीच बचाव पर उसको भी धमकाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...