ललितपुर, सितम्बर 26 -- ललितपुर। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का अजब हाल है। यहां लेनदेन के बिना कुछ नहीं होता। 10,000 रुपये न देने पर सीएचसी महरौनी से रेफर प्रसूता के परिजनों से जिला महिला अस्पताल में 5000 रुपये वसूल लिए गए। जिला महिला अस्पताल के भीतर पैसे लेते आशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ब्लॉक महरौनी अंतर्गत ग्राम सिलावन निवासी गर्भवती खूशबू अहिरवार को प्रसव पीड़ा होने पर पति महेंद्र उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी गए। आरोप है कि यहां उनसे नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर 10 हजार रुपये मांगे गए। उसके बाद ही प्रसव करने के लिए कहा गया। महिला के परिजनों ने इतने रुपये देने से मना किया तो उसको जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला महिला अस्पताल जाने पर गर्भवती और उ...