ललितपुर, नवम्बर 5 -- ललितपुर, संवाददाता। बारौद गांव में रोज-रोज के झगड़ों से तंग एक महिला ने सोमवार को अपने मासूम बेटी-बेटे को जहर खिलाने के बाद खुद भी खा लिया था। तीनों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मंगलवार को महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। बेटे की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जाखलौन क्षेत्र के बारौद निवासी हरि सिंह और उनकी पत्नी राजाबेटी के बीच आएदिन छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता था। सोमवार को भी किसी बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी। गुस्से में आकर राजाबेटी ने सात साल के बेटे सूर्यांश और तीन साल की बेटी रियांशी को चूहामार दवा खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ी तो हरि सिंह ग्रामीणों की मदद से उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। हालत में सुधार न होने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज झां...