ललितपुर, अक्टूबर 27 -- वन क्षेत्रों में हो रहे अवैध कटान, खनन पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह ने मातहतों के पेंच कसे हैं। उन्होंने कहा कि कटान और खनन संग वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। अन्यथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। विभागीय कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक ने वन भूमि के विभिन्न उपयोगों से संबंधित धारा 29 के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही इनके मूल्यांकन के साथ अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वन क्षेत्रों में पेड़ों का अवैध कटान, खनन और अतिक्रमण को उन्होंने अपराध बताते हुए इन पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई को प्रभागीय निदेशक ने जोर दिया। उन्होंने कहा एक रणनीति तय करके जंगल में सक्रिय माफिय...