ललितपुर, नवम्बर 24 -- ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दौड़, कूंद, कबड्डी,खो -खो, सुलेख में अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। जूनियर वर्ग की 400 मीटर बालिका दौड़ में आशी अटागांव ने बाजी मारी। वहीं 200 मीटर की दौड़ में सोनम रूपापुर और प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मुस्कान कुरसेडा़ फर्राटा भरा। रोज वैली पब्लिक स्कूल चितौरा में हुई ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का एसडीएम राकेश कुमार सोनी, बीईओ ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। बालिका वर्ग की कबड्डी में सिरसा दो गढ़ी की टीम ने प्राथमिक विद्यालय चाकी की टीम को पांच अंक से हराया। वहीं बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कुरसेड़ा ने प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा की टीम को 3 अंक से हराया। सुलेख वर्ग में काव्या प्रथम, काव्या बाजपेयी द्वित...