लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता ललितपुर जेल में पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद होने के मामले में दो प्रधान बंदी रक्षक और एक बंदी रक्षक को निलम्बित कर दिया गया। इस प्रकरण में कानपुर रेंज के डीआईजी जेल ने रविवार को ही अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी। इस पर ही जेल मुख्यालय ने यह कार्रवाई की है। 31 मई को जेल में छापे के दौरान रिजवान की बैरक में शैम्पू, तेल, पाउडर और खाने की कई सामान के अलावा कई आपत्तिजनक चीजें मिली थी। यह भी पता चला था कि जेल कर्मियों से साठगांठ के चलते उन्हें हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थी। इस पर ही जांच बैठा दी गई थी। अपर महानिरीक्षक कारागार धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक डीआईजी जेल कानपुर रेंज ने इस मामले में जांच की थी। अब तक की जांच में प्रधान बंदी रक्षक राजेन्द्र प्रसाद, वीरेन्द्र श...