झांसी, दिसम्बर 14 -- झांसी। ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा झांसी में मैत्री क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य संगठन के सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना एवं सहयोग को मज़बूत करना था। मैच का आयोजन पूरी तरह खेल भावना और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बल्लेबाज़ों की आकर्षक पारियों, गेंदबाज़ों की सटीक गेंदबाज़ी और चुस्त फील्डिंग ने मैच को रोमांचक बना दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप मण्डल प्रमुख धीरेंद्र कुमार शशि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे अरविंद कुमार राजन, ज्ञानेंद्र मोहन अवस्थी (मंडल अध्यक्ष), मुकेश पटेल, श्री दीपक सैनी , मनोज झा , श्री अमित कुमार गुप्ता, नरेंद्र कुमार की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण प...