लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बंथरा-मोहनलालगंज रोड पर मैमोरा एयरफोर्स स्टेशन परिसर के अंदर दोपहर करीब तीन बजे खुले सेफ्टिक टैंक में गिरने से ढाई साल के रेयांश की मौत हो गई। वह अपने पांच वर्षीय बड़े भाई के साथ परिसर में खेल रहा था। खेलते-खेलते टैंक के पास पहुंचा और अंदर गिर गया था। थाना प्रभारी बंथरा राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक रेयांश के पिता सुनील मूल रूप से ललितपुर जनपद के धनगोल के रहने वाले हैं। वह एयरफोर्स स्टेशन पर मेस में संविदा कर्मी हैं। परिसर में ही बने आवास में परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे रेयांश भाई सूर्यांश के साथ परिसर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह खुले सेफ्टिक टैंक में गिर गया। यह देख सूर्यांश घबरा गया। वह चीख-पुकार करता हुआ भागकर घर पहुंचा। घर पर उसने परिवारीजनों को जानकारी दी। एयरफो...