ललितपुर, नवम्बर 25 -- गिरार थाना अन्तर्गत आश्रय स्थल में चहारदीवारी तोड़कर गोवंशों को भगाने, सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने, सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने संग लाइव चलाने के नाम पर मोटी रकम मांगने के आारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में पुलिस जुटी रही। मड़ावरा तहसील के गिरार गांव में बनी डगडगी गोशाला पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है। गोशाला में जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा के जबरन घुसने और यूट्यूबर देवेंद्र कौशिक के फेसबुक पर लाइव चलाने के बाद डीएम ने पहले डगडगी गोशाला की जांच एसडीएम और मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से कराई। साथ ही जनपद की समस्त गोशालाओं का अधिकारियों से निरीक्षण कराने के उपरांत मिली कमियों को भी दूर कराया था। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य और यूट्यूबर अपने स...