लखनऊ, जून 22 -- प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश हुई। इस बीच बिजली गिरने से देवरिया में एक की मौत हो गई। वहीं, मुजफ्फरनगर में एक बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया। बारिश ने कई जिलों में कहर बरपाया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 53 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने और बिजली गिरने की आशंका का अलर्ट है। अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय के अनुसार सबसे ज्यादा 132 मिलीमीटर वर्षा ललितपुर में दर्ज की गई। बांदा में 110 और चित्रकूट के मानिकपुर में 90 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून फिलवक्त पूरे यूपी में सक्रिय है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों के अलावा एमपी से सटे सूबे के दक्षिणी जिलों में अगले...