प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ललितनगर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन ने कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस देकर जल्द मकान खाली करने का आदेश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यहां रहना खतरे से खाली नहीं है। कॉलोनी के अधिकतर मकान जर्जर हो चुके हैं और कभी भी हादसा हो सकता है। करीब 60 साल पुरानी इस कॉलोनी में टाइप-2 और टाइप-3 के क्वार्टर बने हुए हैं। टाइप-2 क्वार्टर की स्थिति बेहद खराब है। कॉलोनी परिसर में रेलवे ने नई बहुमंजिला इमारत का निर्माण भी शुरू कर दिया है, ताकि भविष्य में कर्मचारियों को आवास दिया जा सके। वहां रहने वाले रेलकर्मियों ने बताया कि टाइप-2 के करीब 60 क्वार्टर में आधे से ज्यादा परिवार पहले ही मकान खाली कर चुके हैं, लेकिन अभी भी करीब 24 परिवार रह रहे ह...