भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ललमटिया थाना क्षेत्र में करंट लगने से सेंटरिंग मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक फेकू चौधरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि बुधवार की रात में छड़ बांधने का काम वे कर रहे थे। उसी दौरान बोरिंग का पाइप दब गया था। उसे निकालने के लिए बिजली के तार को भी हटाना जरूरी था। बिजली के तार को हटाने के दौरान ही मिस्त्री को करंट लग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मूढ़ी फैक्ट्री वहां बन रहा था। गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...