भागलपुर, दिसम्बर 12 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एडीजे चार के आदेशानुसार ललमटिया थाना में दर्ज मामले में नामजद कैलाश चौधरी को फरार घोषित करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की पहली कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा किया गया। कोर्ट में दाखिल पुलिस रिपोर्ट के अनुसार ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला निवासी कैलाश चौधरी पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध जारी वारंट तामिल करने गई पुलिस टीम को वह घर पर नहीं मिला। आरोपी लगातार फरार चल रहा है और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपकर रह रहा है। इसी आधार पर न्यायालय ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को फरार घोषित किया और अदालत में निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय पर पेश नहीं होने की स्थिति में...