भागलपुर, जून 18 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया पुलिस ने जमीन-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पिपरपांती निवासी अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि बर्तन दुकान मालिक जयंत कुमार सिंह और एक बिहार पुलिस के जवान ने पिपरपंती निवासी अमित कुमार सिंह पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। मामला सत्य पाए जाने पर अमित पर एक करोड़ से अधिक का धोखाधड़ी करने का आरोप होने के कारण उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...