गोड्डा, सितम्बर 3 -- ललमटिया प्रतिनिघि। ललमटिया थानि पुलिस ने एंटी क्राइम अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक ऐसे ब्यक्ति को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई जो अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का सरगना निकला।उक्त ब्यक्ति का नाम मोहम्मद तालिबान है जो बिहार के पीरपैंती थाना के सुंदरपुर गांव का रहने वाला है। दरअसल 1सितंबर को ललमटिया पुलिस डकैता चौराहा पर गहन रूप से वाहन चेक कर रही थी कि इसी दौरान जेएच17 कियु 9459 पर सवार मोहम्मद तालिबान को पुलिस ने रोका और वैध कागजात की मांग की। जिसके बाद शख्स का जवाब सुनकर पुलिस के होश उड़ गए युवक ने बताया कि जिस बाइक पर वह सवार है वह चोरी की है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्त मे लेते हुए थाना ले आई। उक्त अपराध कर्मी के स्वीकारोक्ति बयान पर एसपी गोड्डा ने एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। दल ने बिहार के पीरपैं...