भागलपुर, दिसम्बर 1 -- नाथनगर (भागलपुर), हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी के लीची बगीचा स्थित मुर्गा फॉर्म में शनिवार की देर रात शराब पार्टी की सूचना पर ललमटिया पुलिस पहुंची। जहां बदमाशों ने शराब के नशे में पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त पुलिस टीम घटनास्थल पर थी, उस वक्त सिर्फ एक सेक्शन फोर्स की संख्या चार जवान साथ थे और कुल आठ की संख्या में शराबी पार्टी कर थे। जैसे ही पुलिस टीम ने शराब पी रहे बदमाशों को पकड़ा सब बदमाश एकजुट हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, कई पुलिसकर्मियों को दांत भी बदमाशों ने काट लिया और हाथ में पहने कड़ा से हमला कर सिर फोड़ दिया। कुछ पुलिसकर्मियों को नाखून से बदमाशों ने नोच लिया। इसके बाद पुलिस टीम बाहर निकली और घटना क...