गोड्डा, दिसम्बर 31 -- महागामा, एक संवाददाता। बीते कुछ दिन पूर्व ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल परियोजना में दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई फायरिंग एवं आगजनी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।जिसको लेकर मंगलवार को महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया।जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्र शेखर आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को ललघुटवा डम्प साइड में खड़ी एक डोजर मशीन पर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग कर आगजनी की गई थी। घटना के संबंध में ललमटिया थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्द...