भागलपुर, दिसम्बर 1 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट आयुष दीपक आत्महत्या मामले मे आरोपित बने तत्कालीन भागलपुर जिले के ललमटिया थाना के पूर्व थानाध्यक्ष राजीव रंजन के खिलाफ पंजाब के पटियाला कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निकला है। पटियाला के अर्बन एस्टेट के एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि वो बिहार के जिला बांका जांच प्रक्रिया को लेकर गये थे। वहां जानकारी मिली की पूर्व थानाध्यक्ष राजीव रंजन पिछले एक नवंबर से विभाग में भी नहीं आए है। बिना सूचना दिए वो गायब है। एएसआई गुरविंदर ने बताया कि बांका से वे फिर भागलपुर जिले के ललमटिया थाना पहुंचे। जहां उन्होंने ललमटिया पुलिस से डिप्टी कमांडेंट की बहन ज्योति भारती को जेल भेजने, जिस आरोप में गिरफ्तार किया है उसका सीसीटीवी फुटेज, वीडियो आदि की मांग की है ताकि घटना की सत्यता की जांच ह...