बांका, सितम्बर 21 -- बौंसी। निज संवाददाता शनिवार की शाम प्रखंड के ललमटिया गांव में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का आगमन हुआ। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान देवाशीष उर्फ निप्पु पांडे की अगुवाई में संथाली नृत्य और अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। गांव के निर्मल पांडे और उनकी पत्नी ने शंकराचार्य की चरण पादुका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे गांव में उनके आगमन से धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है। शनिवार को रात्रि विश्राम ललमटिया गांव में करने के बाद रविवार सुबह शंकराचार्य भगवान मधुसूदन मंदिर में पंचामृत स्नान कराएंगे। इसके उपरांत वे मंदार, कामधेनु और गुरुधाम आश्रम में होने वाले पूजा-अनुष्ठानों में सम्मिलित होंगे। गुरुधाम आश्रम में प्रवचन कार्यक्रम भी निर्धारित है। आयोजन की ...