गोड्डा, मई 28 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल की राजमहल परियोजना के ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र के पहाड़पुर साइट पर शॉवेल मशीन ऑपरेटर ईसीएल कर्मी दीपक मंडल पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। इससे वे घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार की रात की है। जानकारी के अनुसार गोली शॉवेल मशीन के शीशे में लगी। जिससे शीशा टूट गया और छिटक कर दीपक मंडल के गर्दन, हाथ व अन्य जगहों में लग गया। जिससे शॉवेल ऑपरेटर बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना को लेकर शॉवेल ऑपरेटर ईसीएल कर्मी दीपक मंडल के बयान पर ललमटिया थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। जांच में जुटी पुलिस : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटनास्थल से कुछ खोखा, कारतूस और पत्थ...