भागलपुर, दिसम्बर 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला निवासी आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट आयुष दीपक आत्महत्या मामले में ललमटिया के पूर्व थानेदार राजीव रंजन पर पंजाब के पटियाला थाना में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में अग्रिम जमानत पाने के लिए पूर्व थानेदार ने न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन वहां के कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इससे उन्हें झटका लगा है। उधर पंजाब पुलिस पूर्व थानेदार को कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर ढूंढ़ रही है। आरोपी दारोगा के खिलाफ कोर्ट ने दोबारा वारंट जारी किया है और अगले तीन जनवरी तक उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश है। इससे पहले भी पंजाब पुलिस पूर्व ललमटिया थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर बांका गई थी पर पंजाब पुलिस से उनकी मुलाकात नहीं हुई। वहीं...