बोकारो, जुलाई 16 -- गोमिया, प्रतिनिधि। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन एवं उपनिदेशक राजेंद्र टुडू तथा ठीकेदार मजदूर यूनियन के एटक के महासचिव इफ्तेखार महमूद की नामकूम रांची स्थित राज्य मुख्यालय में वार्ता हुई। ललपनिया में ईएसआइ के द्वारा डिस्पेंसरी खोलने का निर्णय हुआ है। डिस्पेंसरी के लिए टीटीपीएस प्रबंधन को भवन आवंटित करना होगा। यूनियन महासचिव द्वारा तेनुघाट में सुविधा संपन्न अस्पताल खोलने पर भी बैठक में चर्चा की गई। क्षेत्रीय निदेशक ने आवश्यक डाटा इकट्ठा करने के बाद अस्पताल की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही। वार्ता में तेनुघाट थर्मल के दो दुर्घटनाग्रस्त मजदूर दुखारी प्रजापति व वकील प्रजापति का इलाज में हुए खर्च का क्षतिपूर्ति देने पर भी सहमति बनी। यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य देवानंद प्रजापति तथा क्षतिपूर्ति का...