बोकारो, जुलाई 8 -- ललपनिया पंचायत के तिलैया में लुगू पहाड़ की तलहटी में जंगली हाथियों के झुंड ने आधा दर्जन किसानों के धान के बिचड़ों को रौंदकर नष्ट कर दिया। रामकुमार सोरेन, दिनेश्वर हांसदा, मंगरु मांझी, आसीन मांझी व ऐतो सोरेन समेत कई किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। हालांकि गनीमत रही कि हाथियों ने किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया। पीड़ित किसान रामकुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे नौ हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और खेतों में घुसकर धान के बिचड़े रौंदते हुए जंगल की ओर निकल गया। बताया कि फिलहाल हाथियों का झुंड तिलैया और चोरगांवा के बीच जंगल में डेरा डाले हुए है। इधर, बीते दो सप्ताह से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे न तो किसान बिचड़े तैयार कर ...