रामगढ़, अक्टूबर 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। दीपावली के शुभ अवसर पर युवा संघर्ष क्लब झरना बस्ती के तत्वाधान में केदला नगर फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय स्व ललन हांस्दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टिमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला केदला एलेवन और एफसी कशियाडीह के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कशियाडीह ने केदला को 1-0 गोल से शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि झामुमो के रामगढ़ जिला संयोजक मंडली प्रमुख बिनोद किस्कु, विशिष्ट अतिथि टीएसएफ हेड आदित्य नारायण सिंह, मुखिया पूजा देवी, उप मुखिया संजय मुर्मू, विजय किस्कु, बीस सूत्री अध्यक्ष मांडू नरेश हांस्दा, विश्राम मांझी, डियोलाल हांस्दा, सकलदेव करमाली, मंतोष सिंह, रामु तिर्की, सुनिल हांस्दा ने सं...