पटना, नवम्बर 4 -- Bihar Chunav: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ललन सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर ललन सिंह पर एफआईआर दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर मोकामा में ललन सिंह पर केस दर्ज किया गया है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर पटना जिला प्रशासन ने एक्स पर लिखा, ' जिला प्रशासन, पटना द्वारा वीडियो निगरानी टीम के वीडियो फुटेज की जांच की गई। जांच के बाद इस मामले में ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- EC से ललन सिंह को नोटिस, विपक्षी वोटरों को वोट डालने से रोकने को कहा था दरअसल मोकामा में जदयू प्...