पटना, जनवरी 24 -- केंद्रीय पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी की राजनीति की तुलना 'मेढक' से करते हुए कहा कि वे राजनीति में इधर-उधर उछलते रहते हैं और किसी एक विचारधारा पर टिक नहीं पाते। ललन सिंह यह बयान जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बेलछी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए दिया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे। ललन सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुकी है। पार्टी में अब न तो कोई ठोस नीति बची है और न ही सिद्धांत। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल अवसरवादी राजनीति कर रही है, जिसका खामियाज...