पटना, अगस्त 26 -- बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार मंगलवार की शाम दो दिन के निजी दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी उनके साथ हैं। दिल्ली में बुधवार को नीतीश की कुछ निजी मेल-मुलाकात है जिसके बाद वे देर शाम वापस पटना लौट सकते हैं। चर्चा है कि नीतीश दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सकते हैं। जेडीयू ने पहले ही उन्हें अपना समर्थन दे रखा है। दिल्ली आने से पहले पटना में सीएम आवास पर नीतीश की भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात हुई। यह मीटिंग एनडीए के सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों के बीच चल रही चर्चा के दृष्टिकोण से महत्प...