भागलपुर, जनवरी 16 -- गोराडीह प्रखंड के पुन्नख मोहनपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर मेला एवं दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल कुश्ती में साहेबगंज के मनीष पहलवान ने गोरखपुर के ललन पहलवान को पराजित किया। वहीं दूसरे स्थान पर पुन्नख के राहुल और शरण पहलवान रहे। जबकि तीसरे स्थान पर धोरैया के जीवन पहलवान रहे। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद भूदेव चौधरी शामिल हुए। विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर समिति के अरुण यादव, जितेंद्र सिंह, सिंहपुर मुखिया कुनकुन यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...