शामली, सितम्बर 25 -- शहर के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून द्वारा लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्ड कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द संगल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन सचिन प्रताप ने विद्यार्थियों को विभिन्न मानकों के महत्व, उनकी भूमिका एवं दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्य कार्य वस्तुओं, सेवाओं और प्रणालियों की गुणवत्ता की जांच कर उन्हें हॉलमार्क प्रदान करना है। इसलिए उपभोक्ताओं को हमेशा प्रमाणित वस्तुओं का ही उपयोग करना चाहिए। उन्होने विद्यार्थियों को बीआईएस. केयर ऐप के बारे में भी बताया, जिसके माध्यम से किसी भी उत्पाद की जांच कर असली और नकली वस्तुओं की पहचान की जा सकती है।...